बैंकिंग सेक्टर में जाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया आज 24 मई से शुरू हो गई है. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 14 जून है. उम्मीदवारों की भर्ती ग्रुप 1, ग्रुप 2, ग्रुप 3, ग्रुप 4, ग्रुप 5 और ग्रुप 7 के तहत सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और चीफ मैनेजर के रूप में की जाएगी.
फ्रेशर उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि अनुभवी कैंडिडेट्स सीनियर मैनेजर, मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों के लिए एलिजिबल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जून 2022
इंडियन बैंक भर्ती आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है जबकि दूसरे कैंडिडेट्स को इसके लिए 850 रुपये फीस देनी होगी
जरूरी योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए. कुछ पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में प्रोफेशनल डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों पर अधिकतम आयु अलग-अलग तय की गई है.
आयु सीमा
सीनियर मैनेजर- 25 से 38 साल
मैनेजर - 22 से 35 साल
असिस्टेंट मैनेजर- 20 से 30 साल
चीफ मैनेजर 27 से 40 साल
आवेदन कैसे करें
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं. इसके बाद यहां इंडियन बैंक एसओ भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
फिर दस्तावेज अपलोड करने के बाद फीस का पेमेंट करें और आवेदन जमा करें. आगे इस्तेमाल के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.