बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बंपर वैकेंसी निकली है. बीएसएफ ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल आदि के 281 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जून, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि यह रिक्रूटमेंट अभियान बीएसएफ की वॉटर विंग के लिए है. इनमें सब-इंस्पेक्टर के 16 पद, हेड कॉन्स्टेबल के 135 पद और कॉन्स्टेबल के 130 पद शामिल हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन पदों पर सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं
वैकेंसी डीटेल्स
पद: कांस्टेबल (Crew)
वैकेंसी की संख्या: 130
वेतनमान: 21,700 - 69,100/- लेवल-3
पद: हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप)
वैकेंसी की संख्या: 19
वेतनमान: 25,500 - 81,100/- लेवल-4
पद: हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)
वैकेंसी की संख्या: 64
पद: हेड कांस्टेबल (मास्टर)
वैकेंसी की संख्या: 52
पद: सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप)
वैकेंसी की संख्या: 02
वेतनमान: 35400 - 112400 / - लेवल -6
पद: सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर)
वैकेंसी की संख्या: 06
पद: सब इंस्पेक्टर (मास्टर)
वैकेंसी की संख्या: 08
बीएसएफ भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
नेट बैंकिंग, क्रेडिट / डेबिट कार्ड या ई-चालान के जरिए एग्जामिनेशन फीस का पेमेंट करें
एसआई के लिए: 200/-
एचसी और कांस्टेबल के लिए: 100/-
महिला / एससी / एसटी / पूर्व-एस के लिए: कोई फीस नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इनमें अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए. कुछ पदों पर उम्र सीमा 20 से 25 साल है, तो कुछ पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 28 साल से निर्धारित की गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. अब आपके सामने BSF Water Wing Recruitment 2022 (Group B & C) लिंक आएगा, जिस पर क्लिक करना पड़ेगा. आवेदन पत्र में जरूरी डीटेल्स दें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. शुल्क का भुगतान करें और आखिर में फॉर्म जमा करें.आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 30 मई, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जून, 2022
हमारी पोस्ट्स उपयोगी लगती हो तो हमारे Facebook page को like जरूर करें ताकि आपके पास हर अपडेट पहुंचता रहे।
Check out more jobs from the links below.
भुगतान शुल्क की अंतिम तिथि: 28 जून, 2022