NOTICE
मशोबरा शिक्षा ब्लाॅक के प्राइमरी व मिडल स्कूलों के लिए 46 अंशकालिक मल्टी टास्क वर्कर का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मशोबरा बंसती देवी ने की है। उन्होने बताया कि मल्टी टास्क वर्करज के 46 पदों के लिए 314 ने आवेदन किया था। एसडीएम ग्रामीण शिमला की अध्यक्षता में मल्टी टास्क वर्करज का चयन अंकों के आधार पर किया गया है। जिनमें 38 प्राथमिक और आठ मिडल स्कूल शामिल है। चयनित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार से है।
प्रायमरी स्कूल बागथल के लिए प्रदीप , केंद्रीय प्राथमिक स्कूल बलदेंया से शीतल, कोगी स्कूल से मीना देवी, चमियाणा से लता देवी, टिक्कर कथोग से निर्मला, कूफरी स्कूल में पुष्पा देवी, मूलकोटी में रूचिका, गुम्मा स्कूल में डिंपल, चरैन स्कूल के लिए कमलेश कुमारी, पटगेहर स्कूल में पूनम, भराड़िया में सरिता, क्यार धाला स्कूल के लिए वंदना कुमारी, मुडाघाट स्कूल में रवि वर्मा, कोटी स्कूल में रामेश्वरी ठाकुर, नीन स्कूल में सुरेश कुमार, जुन्गा में भोपाल चंद, कयाणा स्कूल में राकेश, ठूंड करोली स्कूल में अनिल कुमार की नियुक्ति बतौर मल्टी टास्क वर्कर हुई है।
भड़ेच स्कूल में द्रोपती, डूंगा गांव स्कूल में गीता देवी, भरांडी स्कूल में गीता देवी, भलावग स्कूल में महेन्द्र लाल, शलोठ स्कूल में इंद्र दत, नोहा स्कूल में पूनम, बडफरथाना स्कूल में हरदेव, डुब्लु में गौरी देवी, झंडी स्कूल में राजेन्द्र सिंह, नालटा में हेमा देवी, ट्रहाई में अनिता देवी, पीरन स्कूल में हेमा वती ,जूग चलावा स्कूल में मनोज कुमार, लखोटी में देवराज, देवठी स्कूल में बंदना शर्मा, बलोग स्कूल में नरेन्द्र, धारटी कंडा स्कूल में हेमलता, चिखर स्कूल में अंजना कुमारी, डाबरी में रीता और प्रायमरी स्कूल घड़ेच में जयप्रकाश की नियुक्ति बतौर मल्टी टास्क वर्कर हुई है।
इसी प्रकार मिडल स्कूल लखोटी में देवराज, डेरा दवाई स्कूल में कांता, ट्रहाई स्कूल में देवेन्द्र कुमार, पैंदली स्कूल में नीलम, शाठली स्कूल में ईश्वर दास, जटोली में रवि वर्मा, सौनल में रोहित कुमार और मिडल स्कूल सौथल पार्वती की बतौर अंककालिक मल्टी टास्क वर्कर के पद के लिए नियुक्ति हुई है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मशोबरा ने बताया कि अंशकालिक मल्टी टास्क वर्करज के आगामी आदेश संबधित स्कूल की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मशोबरा से संपर्क करें।