NOTICE
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॅानिक विकास निगम ने प्री नर्सरी टीचर भर्ती के लिए प्रक्रिया फाइनल कर ली है। कॉरपोरेशन अपने यहां पहले से इंपैनल 14 एजेंसियों के जरिए यह भर्तियां करेगा और इसके लिए ओपन विज्ञापन जारी किया जाएगा। करीब 4887 पद भरने के लिए की जा रही इस भर्ती में रोजगार कार्यालयों से नाम लेने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने आउटसोर्स पर होने वाली इस भर्ती के लिए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को पत्र लिख दिया है और दो रोज पहले यह पत्र मिल गया है।
इसके बाद इस नोटिस को कारपोरेशन ने अपनी सभी प्राइवेट एजेंसियों से शेयर कर लिया है। हालांकि कुछ एजेंसियों की तरफ से इसमें क्लेरिफिकेशन मांगी गई है और यह आगे विभाग को भेजी जा रही है। यह क्लेरिफिकेशन शैक्षणिक योग्यता और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित है। अब इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को चुनाव आचार संहिता लगने से पहले भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करनी है। उसके बाद कोड ऑफ कंडक्ट में भी भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी, जबकि नियुक्तियां जनवरी में ही मिल पाएंगी। इस भर्ती के लिए एनटीटी का 2 साल का डिप्लोमा लिया जा रहा है, जबकि 1 साल के डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों के लिए ब्रिज कोर्स की व्यवस्था बनाई जा रही है।
भर्ती शुरू करते समय 1 साल के डिप्लोमा को लेना है या नहीं, इस बारे में क्लेरिफिकेशन मांगी गई है। एक सवाल यह भी है कि ब्रिज कोर्स कौन करवाएगा और उसका खर्चा कौन देगा? वर्तमान सरकार समग्र शिक्षा के बजट से इन भर्तियों को करना चाहती है और इसके लिए एनसीटीई के नियमों से अतिरिक्त भी 1 साल के डिप्लोमा को जोड़ा गया है। कैबिनेट ने भर्ती नियम बनाने से पहले आउटसोर्स के जरिए ऐसे शिक्षक नियुक्त करने को कहा था। स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इससे पहले विभिन्न विभागों में अपने यहां इमपैनल की गई एजेंसियों के जरिए करीब 3000 कर्मचारी दे चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग में प्री नर्सरी टीचर के लिए करीब 5000 कर्मचारी अब एक साथ दिए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 3840 स्कूलों में अभी प्री-प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। इन शिक्षकों को जेबीटी शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं। आउटसोर्स के जरिए रखे जाने वाले प्री नर्सरी टीचर्स को 9000 रुपए फिक्स वेतन दिया जाएगा।
एजेंसियों के साथ बैठक जल्द : रेपसवाल
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि एनटीटी भर्तियां ओपन विज्ञापन के माध्यम से होगी। इसके लिए प्रकिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आचार सहिंता से पहले ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार या मंगलवार को एजेंसियों के साथ ही इस बारे में बैठक होगी, इसमें अगली प्रक्रिया को फाइनल किया जाएगा।