JOB UPDATE
बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्कर्ज के 14 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 19 अक्तूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी. डी. पी. ओ.) चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं। साक्षात्कार 29 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से एस.डी.एम. कार्यालय जोगिंद्रनगर में लिया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, खुड्डी, चैल चतरा, तुल्लाह तथा मतेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का 1-1 पद भरा जाना है। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, चकराहण, टिक्करी-एक, लोअर चौंतड़ा, सांढ़ा, फनेहड़, जोन, सिमस तथा लाहला में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।